पारिवारिक परिचय,

विवेक दीप सिंह का जन्म स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार में (तत्कालीन उत्तर प्रदेश के नैनीताल जिले में) वर्तमान में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में हुआ। आपके परिवार का संबंध पूर्व में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है, आपके पूज्य दादा जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान स्वरूप भूमि आवंटन के बाद आपके पूज्य दादाजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राम सिंह जी वैद्य का किच्छा क्षेत्र में आगमन हुआ, स्वर्गीय श्री राम सिंह जी वैद्य प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य एवं समाजसेवी थे, आपके द्वारा क्षेत्र में क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों, मंदिरों एवं विभिन्न संस्थाओं की आधारशिला रखी गई जो किच्छा के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रही है। आपकी माताजी श्रीमती संगीता सिंह जी द्वारा एक चैरिटेबल बालिका विद्यालय संचालन किया जाता है, एवं आपके पिता श्री शंभू सुमन सिंह जी प्रतिष्ठित कृषक एवं मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का संचालन करते हैं एवं समाज की विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से सेवा भाव के कार्य में भी अग्रसर रहते हैं।

विवेक दीप सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद राजनीतिक शास्त्र से स्नातककीडिग्री प्राप्त की, उसके उपरांत वकालत में दाखिला लेकर वकालत की उपाधि भी प्राप्त की।

बचपन से ही रुचि एवं पारिवारिक संस्कारों के कारण सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करना विवेक दीप सिंह को अच्छा लगता था, विद्यालयी शिक्षा के समय सन 2006 मेंविश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ेव सन 2008 तक विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया, तत्पश्चात 2008 में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में ब्लॉक उपाध्यक्ष के पद से युवाओं के बीच राजनीतिक जीवन मैं प्रवेश किया, भाजयुमों के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, कुमाऊँ मंडल के संयोजक-सहसंयोजक, भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक-सहसंयोजक आदि विभिन्न पदों पर रहकर युवाओं एवं समाज के बीच संगठन के वरिष्ठ जनों के साथ संगठनात्मक कार्य एवं विभिन्न चुनाव में संगठन के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते हुए अनुभव प्राप्त किया, विवेक ने राज्य में 2 विधानसभा चुनाव अभियान एवं 1 संसद चुनाव अभियान के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का नेतृत्व किया, राज्य के बाहर भी दो बार बंगाल चुनाव एक बार उत्तर प्रदेश चुनाव में विधानसभा प्रवासी प्रभारी के रूप में कार्य किया।विवेक को विभिन्न कार्यक्रमों का संयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ, सभी कार्यक्रम व्यवस्थित ऐतिहासिक और सफलतापूर्वक संपन्न हुए, प्रत्येक कार्यक्रम की सफलता के लिए संकल्पित होने के साथ निरंतर सक्रियता बनाए रखी जिसके कारण क्षेत्र के लोगों का प्रेम अपनत्व व मार्गदर्शन निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रखता है। वर्तमान में विवेक दीप सिंह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश की राजधानी देहरादून महानगर जिले के प्रभारी भी है।

मेरे पूज्य दादा जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक स्वर्गीय श्री राम सिंह जी वैद्य की सामाजिक एवं संगठनात्मक विचारधारा से प्रेरित होकर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राष्ट्रवाद की जो यात्रा प्रारंभ की इसी प्रेरणा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी मेरे जीवन में प्रेरणा के स्रोत बने परम पूज्य दीनदयाल जी का सरल एवं स्वच्छ जीवन मुझे संघर्ष के समय में प्रेरणा देता है एवं एकात्ममानववाद का विचार राष्ट्र सेवा-जन सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।

प्रिय बंधु/भगनी,

आप सबकी अपेक्षा के अनुरूप क्षेत्र एवं समाज के विकास के लिए सदैव संकल्प ऊपर रखते हुए आप सब की आकांक्षाओं को पूर्ण करना मेरा संकल्प है, हमारा क्षेत्र लघु भारत के रूप में भी जाना जाता है और मेरा मानना है प्रत्येक भारतवासी एक जैसा है वह परिधान या भाषा के कारण एक दूसरे से भिन्न लग सकते है पर हम सब एक ही हैं और हम सबको भारतीय होने पर गर्व है। 

दुनिया में बहुत सारे राजनीतिक नेता हैं, लेकिन उनमें कोई एकही होता है, जिसमें कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो । अधिकांशके पास सत्य, निष्ठा और जवाबदेही को छोड़कर बहुत गुण है। ज़रूरइनमें से कुछ राजनीतिक हस्तियां बहुत अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन दुख की बातयह है कि यह संख्या बहुत कम है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता है कि लोग राजनीति को नकारात्मकता के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं,क्योंकि उन्होंने उस परिवेश को देखा है जहाँ उनका पालन-पोषण हुआ है। हालांकिकुछ नेता वास्तव में देश के विकास के लिए समाज और राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। ये नेता अपनी सीमाएं लांघकर भी लोगों की सहायता और देश की सही दिशा तय करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

राजनेता किसी भी समाज के लिए महत्वपूर्ण अंग होते हैं, वे सरकार और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करते हैं। वे आम लोगों की शिकायतें सुनकर, निजी और सरकारी संसाधनों का उपयोग करके, उनकी मुश्किलों का समाधान करने में मदद करते हैं। सामाजिक संरचना में लोगों की भलाई और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में उनकी प्रमुख भूमिका होती है।

नेतृत्व केवल चुनाव के दिन दिखने या सुर्खियों में आने की कोशिश करने से कहीं अधिक है, बल्कि यह लोगों के साथ संबंध विकसित करना है और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने में मदद करता है। इससे स्थिति का विश्लेषण करके और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए एक प्रभावी योजना तैयार की जाती है। वर्षोंसे कोशिश की जा रही है कि राष्ट्र के लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए अभी क्या किया जाना चाहिए ।

भारत हो या उत्तराखंड की राजनीतिक व्यवस्था में जिन लोगों का प्रभुत्व है और जिन लोगों का नेतृत्व व्याप्त है उनकी औसत आयु 60 वर्ष के आसपास है, निश्चित तौर पर राजनीतिक व्यवस्थाओं को संरचना बद्ध करने में अनुभव और आमजन की बड़ी भूमिका होती है, यदा कदा हमारे समाज को केवल नए युवा एवं अनुभवी मस्तिष्क के योगदान की जरूरत पड़ती है, ताकि राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्थाएं में निकाय सुचारू रूप से कार्य कर पाए, किंतु राजनीति को नई दिशा और नवीन परिपेक्ष देने के लिए युवा और उत्कृष्ट व्यक्तियों का प्रवेश महत्वपूर्ण है। 

मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं, हमारे देश में क्षमता है की आने वाले वर्षों में यह वैश्विक महाशक्ति के रूप में विकसित हो जाएगा, हमारा देश सबसे अधिक युवा नागरिकों का देश है जहां की एक तिहाई आबादी 24 से 25 वर्ष की आयु से काम की है, हमारे देश के हित में यह सबसे अधिक उत्कृष्ट हो सकता है क्योंकि मेरा मानना है कि युवा वर्ग राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव लाने में बहुत अधिक सहायक होता है।

मुझे विश्वास है, हमारा युवा वर्ग हमारे राष्ट्र के विकास में योगदान देने में अत्यधिक सक्षम है और यह सही समय है कि हम उन्हें ऐसा करने के लिए समय, कौशल और उचित मार्गदर्शन प्रदान करें, मेरा मानना है, केवल युवा सशक्तिकरण की मांग करना पर्याप्त नहीं, युवाओं को सशक्त करना क्षेत्र एवं राष्ट्र की प्रगति के लिए अति आवश्यक है, युवा एक अवस्था है जिस अवस्था से हर व्यक्ति को एक दिन गुजारना होता है, जो इस अवस्था से गुजर चुके हैं उनसे विशेस अनुरोध है कि उस अवस्था को याद कर वर्तमान में परिवार के युवाओं को सहयोग एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें अपनी युवावस्था को याद कर वर्तमान के युवाओं को सशक्त कर उनके कंधों पर नेतृत्व सौंपकर मार्गदर्शन प्रदान करें। 

मैंएक युवा हूं, इस कारण युवा होने के नाते औरविश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल, भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश युवा मोर्चे का प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते मेरी जिम्मेदारी अपनों से बड़ों, अपनों से छोटों और अपने समकक्षों के लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है, इसी के निमित्त में युवाओं के बीच वरिष्ठ जनों एवं अनुजों के बीच रुचि अनुरूप व्यवस्था एवं समाज कल्याण से जुड़ने एवं जोड़ने के लिए कोई ना कोई कार्य करने का प्रयास करता रहता हूं, यह प्रयास मुझे आप लोगों की प्रेरणा से ही प्राप्त होता है,इसके लिए मैं आप सबका कृतज्ञहूं, इसी प्रकार आप सब का स्नेह प्रेम एवं अपनत्व मुझे सदैव प्राप्त होता रहे जो मुझे राष्ट्र क्षेत्र एवं संगठन की विचारधारा की अपेक्षा के अनुरूप विकास के लिए सदैव संकल्प ऊपर रखते हुए सभी की आकांक्षाओं को पूर्ण करने की प्रेरणा प्रदान करता रहे।